Phone: +91 9450056934 | Email: [email protected] |
उन्नाव, 10 नवंबर 2024: शब्दगंगा शुद्धि अभियान एवं सृजन साहित्यिक एवं सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा आयोजित एक भव्य कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह का सफल आयोजन कल उन्नाव के उदयन भवन, आवास विकास कालोनी में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में देशभर के ख्यातिप्राप्त कवि और कवयित्रियों ने अपने ओजस्वी और भावनात्मक काव्यपाठ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस विशेष अवसर पर डॉ. अर्जुन सिसोदिया (हापुड़), डॉ. श्लेष गौतम (प्रयागराज), श्री आदिल राशिद (दिल्ली), श्री सुनहरी लाल “तुरन्त” (गौतमबुद्ध नगर), श्री पंकज प्रसून (लखनऊ), श्रीमती वंदना विशेष (लखनऊ), सुश्री मनु वैशाली (दिल्ली), श्रीमती वैशाली मिश्रा (अयोध्या), राकेश तिवारी ‘राही’ और श्री ओमजी त्रिवेदी (उन्नाव) जैसे प्रतिष्ठित कवियों ने मंच पर अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अपर जिलाधिकारी व साहित्यकार श्री सुरेश चन्द्र तिवारी(लखनऊ) ने की और संचालन का दायित्व संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 विनय आशु ने बखूबी निभाया। स्वागतमंत्री वैभव शुक्ल, एडवोकेट और स्वागताध्यक्ष ओ.पी. तिवारी, एडवोकेट ने कार्यक्रम का स्वागत भाषण दिया, जिसमें उन्होंने इस आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला।
शब्दगंगा शुद्धि अभियान एवं सृजन के 19वें कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह में कवियों के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली हस्तियों को भी सम्मानित किया गया। इनमें डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, श्री रिशेन्द्र सिंह “आईपीएस”, डॉ. अनिल जैन, डॉ. बी के सिंह, श्रीमती राजकुमारी राठी, श्री कमलेश मिश्र, श्री शेखर दीक्षित, श्री मृणाल कुमार “आईपीएस”, श्री अनुराग मिश्र, डॉ. सर्वेश कुमार वर्मा और विश्व साहित्य सेवा ट्रस्ट जैसे प्रमुख नाम शामिल रहे।
कार्यक्रम के दौरान दिवंगत विभूतियों श्री अजित पाल सिंह, श्री दिनेश उन्नावी, श्री राम कुमार द्विवेदी और श्री मोहन लाल मिश्र “धीरज” की स्मृति में श्रद्धांजलि और सम्मान प्रदान किया गया। इसी के साथ संस्था की नवीन वेबसाइट का लोकार्पण और 17वें संस्करण की ई-मैगजीन का भी विमोचन किया गया।
इस सफल आयोजन के बाद सृजन के अध्यक्ष बी0वी0 सिंह चन्देल, कुँवर प्रेम सिंह सेंगर, अशोक कुमार ‘मुन्ना सिंह’ ने सभी अतिथियों, कवियों, और श्रोताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन हमारे समाज में साहित्य और सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का कार्य करते हैं, और हमें नई प्रेरणा देते हैं।
कार्यक्रम का उदघाटन विधायक पंकज गुप्ता, विधायक आशुतोष शुक्ल, पुलिस अधीक्षक डॉ0 राजीव दीक्षित व पूर्व अपर जिलाधिकारी सुरेश चन्द्र तिवारी, विपिन मिश्र ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विमल द्विवेदी, राहुल राम द्विवेदी, गिरीश शुक्ल, धर्मेन्द्र मिश्र, विनय श्रीवास्तव दीपू, राजेश शुक्ल, अधिवक्ता राकेश सिंह, शासकीय अधिवक्ता मनोज पाण्डेय, प्रदीप श्रीवास्तव, हरीश अवस्थी, जगन्नाथ कुशवाहा, मनीष शुक्ल, जिला शासकीय अधिवक्ता दीवानी विनोद त्रिपाठी, अधिवक्ता राजेश त्रिपाठी, सुशील शुक्ल, निम्मी अरोड़ा, अवधेश सिंह, प्रशांत कटियार मंटू, सौरभ पांडेय आदि उपस्थित रहे।


































































































